15 जून तक शतप्रतिशत अग्रिम सीएमआर उपलब्ध कराने का निर्देश

कटिहार, 01 जून (हि.स.)। जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति एवं सीएमआर से संबंधित टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने जिले के सभी मिलरों को 15 जून तक शतप्रतिशत अग्रिम सीएमआर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने सभी मिलरों को 22 घंटे मिलिंग करने और दैनिक सीएमआर की आपूर्ति करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि जो मिलर निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति 15 जून तक नहीं करेंगे, उन्हें काली सूची में सूचीबद्ध करने और प्राथमिकी दर्ज करने का निदेश दिया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी मिलरों को अपनी क्षमता के अनुसार दैनिक मिलिंग करनी होगी और दैनिक सीएमआर की आपूर्ति करनी होगी।

जिलाधिकारी ने सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को मिल कैम्प कर मिल की क्षमता के अनुसार दैनिक मिलिंग कराते हुए दैनिक सीएमआर की आपूर्ति करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि अग्रिम सीएमआर के विरूद्ध नियमानुसार धान हस्तांतरण नहीं करने वाली समितियों पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, कटिहार और प्रबंध निदेशक, सहकारिता बैंक, कटिहार को समतुल्य धान हस्तांतरण के पश्चात नियमानुसार तीन दिनों के अंदर सीएमआर की राशि का भुगतान सुनिश्चित करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि सभी मिलरों को समय पर भुगतान करना आवश्यक है

जिलाधिकारी ने सभी मिलरों और समितियों को निर्देश दिया कि वे अपनी जिम्मेदारियों का पालन करें और निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति करें। यदि कोई मिलर या समिति निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति नहीं करती है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

   

सम्बंधित खबर