हरिद्वार, 23 नवंबर (हि.स.)। श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय की अन्तर्महाविद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता की महिला व पुरुष दोनों वर्ग की चैंपियनशिप कैंपस कॉलेज ऋषिकेश ने अपने नाम की।
हरिद्वार के एसएमजेएन कॉलेज में चल रही खो खो प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन छात्र वर्ग में ऋषिकेश काॅलेज तथा कोटद्वार कॉलेज के मध्य फाइनल खेला गया। जबकि छात्रा वर्ग का फाइनल मैच एस.एम.जे.एन. काॅलेज तथा ऋषिकेश कॉलेज के मध्य खेला गया। दोनों ही फाइनल में खिलाड़ियों ने जोरदार खेल का प्रदर्शन किया। छात्र वर्ग के अन्तिम फाईनल मुकाबले में ऋषिकेश कैंपस ने कोटद्वार की टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया। जबकि छात्रा वर्ग के फाइनल मुकाबले में एसएमजेएन कॉलेज की टीम ने ऋषिकेश कॉलेज को कड़ी टक्कर दी। इस रोमांचक मुकाबले में ऋषिकेश की टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की।
इस अवसर पर श्री महन्त राम रतन गिरी महाराज, सचिव, कॉलेज प्रबंध समिति, आयोजन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने सभी खिलाड़ी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी तथा विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व पुरस्कार प्रदान किए। प्राचार्य प्रोफेसर बत्रा ने श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव पुष्कर गौड़, मुख्य चयनकर्ता नागेश राजपूत, मनीष गोस्वामी, विश्वविद्यालय के ऑफिशियल ढेक सिंह राणा, विकास वर्मा, हेमंत भारती मनीष का प्रतियोगिता संपन्न कराने में योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
आयोजन में मुख्य खेलकूद अधीक्षक प्रो. तेजवीर सिंह तोमर, खेलकूद अधीक्षक प्रो. विनय थपलियाल, डॉ. मनोज सोही, डाॅ. सुषमा नयाल व खेलकूद प्रशिक्षक संदीप सैनी, रंजीता व खेलकूद प्रशिक्षु मधुर अनेजा की सक्रिय भूमिका रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला