मुर्शिदाबाद में सड़क हादसा, एक व्यक्ति का हाथ कटकर हुआ अलग
- Admin Admin
- Oct 14, 2025
मुर्शिदाबाद, 14 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के हरिहरपाड़ा में मंगलवार दोपहर एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति का हाथ कटकर अलग हो गया, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद बहरमपुर-आमतला राज्य सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और काफी देर तक सड़क जाम रही।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, घटना हरिहरपाड़ा के तांग्रामारी मैदान के पास हुई। एक यात्री बस बहरमपुर की ओर से अमतला की दिशा में जा रही थी, जबकि उसी समय एक 207 वाहन आमतला की ओर से बहरमपुर की दिशा में आ रहा था। तांग्रामारी मैदान के समीप दोनों वाहनों की आमने-सामने भयानक टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि गरीबपुर गांव के रहने वाले मानिक मंडल का हाथ कटकर मौके पर ही गिर गया। नदिया जिले के दोगाछी गांव की निवासी शांतना हालदार का हाथ किसी तरह से झूलता रह गया। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे में बेलडांगा निवासी अमिनुल हक भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकालकर बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। तीनों घायलों को पहले हरिहरपाड़ा ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना के बाद काफी देर तक बहरमपुर-आमतला राज्य सड़क पर यातायात बाधित रहा। सूचना मिलने पर हरिहरपाड़ा थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को सामान्य किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



