रामबन में सड़क हादसा, घायल व्यक्ति को बिना इलाज के जम्मू रेफर किया गया
- Admin Admin
- Aug 10, 2025
जम्मू,, 10 अगस्त (हि.स.)। रामबन में एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार अशफाक अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत जिला अस्पताल रामबन ले जाया गया।
परिवार वालों का आरोप है कि जिला अस्पताल में कोई प्राथमिक इलाज किए बिना ही उसे जम्मू रेफर कर दिया गया। उनका कहना है कि अस्पताल की स्थिति बेहद खराब है और यहां तक कि मामूली मामलों को भी अक्सर बिना वजह जम्मू भेज दिया जाता है।
परिवार ने यह भी बताया कि जब उन्होंने अस्पताल स्टाफ से मरीज के परीक्षण कराने को कहा तो बताया गया कि इस समय बिजली नहीं है, इसलिए एक्स-रे नहीं किया जा सकता।
स्थानीय लोग जिला अस्पताल रामबन में चिकित्सा सुविधाओं की कमी पर चिंता जताते हुए प्रशासन से तुरंत सुधार की मांग कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



