डोडा के भारत रोड पर अवैध पार्किंग से ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ी

जम्मू, 25 नवंबर (हि.स.)। डोडा में मुख्य भारत रोड पर बढ़ती अनियंत्रित पार्किंग ने ट्रैफिक व्यवस्था को बिगाड़ दिया है। शहर में वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और लोग बिना नियमों का पालन किए दोनों ओर सड़क किनारे वाहन खड़े कर रहे हैं जिससे पहले से व्यस्त सड़क और संकरी हो गई है। नतीजतन सुबह-शाम भारी जाम लग रहा है और यात्री व पैदल चलने वाले परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थिति अब काबू से बाहर होती जा रही है। नागरिकों ने प्रशासन से सख्त ट्रैफिक नियम लागू करने, निर्धारित पार्किंग स्थल बनाने और नियमित निगरानी सुनिश्चित करने की मांग की है। लोगों का मानना है कि शासन-प्रशासन के साथ-साथ वाहन चालकों का सहयोग भी जरूरी है ताकि इस अहम सड़क पर बढ़ती अव्यवस्था पर रोक लगाई जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर