हरिद्वार, 15 सितंबर (हि.स.)। हरिद्वार के बीएम डीएवी स्कूल,भूपतवाला के कक्षा 12 के छात्र रोहन सूद ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित सीबीएसई नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता अंडर 19 में ब्रांच मेडल प्राप्त कर हरिद्वार का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 13 सितंबर को आयाे िजत हुआ था।
इससे पूर्व रोहन सूद 10 मीटर राइफल में डीएवी नेशनल अंडर 19 में प्रतिभाग़ कर गोल्ड मेडल सहित विभिन्न राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में अनेक पदक जीत चुका है। रोहन की इस उपलब्धि पर नगर विधायक मदन कौशिक, भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, उपाध्यक्ष तरुण नैय्यर,महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट व संजीव चौधरी ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



