रोहिताश ने तीसरी बार संभाला नैनीताल पालिका के अधिशासी अधिकारी का पद भार
- Admin Admin
- May 16, 2025
नैनीताल, 16 मई (हि.स.)। शहरी विकास विभाग निदेशालय में सहायक निदेशक के पद से स्थानांतरित होकर रोहिताश शर्मा ने शुक्रवार को नैनीताल नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ग्रेड-एक का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इसके साथ ही वह पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल से शिष्टाचार भेंट करने के बाद जिलाधिकारी के निर्देशों पर जनपद मुख्यालय आ रही केंद्रीय वित आयोग की टीम के कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गये हैं। पालिका कर्मचारियों ने भी उनका स्वागत किया।
खास बात यह भी है कि रोहिताश शर्मा पूर्व में दो बार-9 मई 2008 से जून 2009 तक तथा अप्रैल 2013 से जुलाई 2019 तक इस पद पर कार्य कर चुके हैं। माना जा रहा है कि अधिशासी अधिकारी ग्रेड-एक दीपक गोस्वामी का स्थानांतरण नगर निगम हरिद्वार के लिये होने के बाद शर्मा को उनकी प्रशासनिक दक्षता एवं नगर संबंधी अनुभव को देखते हुए एक बार फिर उनकी नियुक्ति यहां की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी



