नई शिक्षा नीति के तहत ऊधमपुर में रोल प्ले व फोक डांस प्रतियोगिता आयोजित

जम्मू, 30 अक्टूबर (हि.स.)। सरकार द्वारा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए नई शिक्षा नीति लागू की गई है जिसके तहत अब छात्रों को स्कूल स्तर से ही विभिन्न क्षेत्रों में प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में डाइट कूड द्वारा ऊधमपुर जिले के सभी जोन के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए रोल प्ले और फोक डांस प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपने हुनर और प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए नई शिक्षा नीति के उद्देश्यों को साकार रूप दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर