रोटरी रामगढ़ सिटी ने किया पौधारोपण

रामगढ़, 7 जुलाई (हि.स.)। रामगढ़ जिले के बोंगावर स्थित विनमैक्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री परिसर में सोमवार को रोटरी रामगढ़ सिटी के तत्वाधान में फलदार एवं छायादार पौधा लगाया गया। मौके पर क्लब के अध्यक्ष आदर्श चौधरी ने कहा कि सभी को कम से कम अपने जीवन में पांच पौधे अवश्य लगाने चाहिए, ताकि पर्यावरण संतुलित रह सके।

कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन राजेश अग्रवाल ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन में काफी सहायक है। उनकी रक्षा का दायित्व हमारे ऊपर है। वही, सचिव रोहित पंसारी ने लगातार एक सप्ताह अलग-अलग अनेक प्रतिष्ठानों में पौधा लगाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सूरज अग्रवाल, हरीश चौधरी, सुमन चौधरी, अनिल गोयल, प्रकाश अग्रवाल, उमेश राजगढ़िया, किशन बंसल, अजय अग्रवाल, डॉ राहुल बरेलिया, राजू अग्रवाल, भरत गोयल सहित अन्य शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर