15 हजार की इनामी महिला स्मैक तस्कर ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

पूर्वी चंपारण,22 जून(हि.स.)। जिला के हरैया थाना कांड संख्या-14/24 की वांछित एवं 15 हजार की ईनामी अभियुक्त पथली खातून उर्फ़ अनवरी खातून पिता-नईम मिया,ग्राम बड़ा परेवा, थाना-हरैया ने पुलिस दबिश के कारण न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है।

उल्लेखनीय है,कि पथली खातुन लंबे समय से मादक द्रव्यो की तस्करी में संलिप्त थी।पुलिस इसे लंबे समय से तलाश रही थी।बीते दिनो पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने इसके उपर 15 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर