पटाखा दुकान लगाने में नियमों की हो रही अनदेखी, बना हुआ है खतरा

धमतरी 14 अक्टूबर ( हि.स.) धमतरी जिले के नगरी ब्लाक में धनतेरस और दीपावली त्योहार के पूर्व अस्थायी पटाखा बाजार लगता है। नगरी के श्रृंगी ऋषि हाई स्कूल मैदान में इस वर्ष भी पटाखा बाजार सजने की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी लगभग 30 से 40 दुकानें यहां लगाई जानी हैं, लेकिन इनमें से कई दुकानें नियमों की अनदेखी करते हुए संचालित की जाती हैं। यह स्थिति तब और चिंताजनक हो जाती है जब नगरी नक्सल प्रभावित अतिसंवेदनशील क्षेत्र के रूप में जाना जाता है।

सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि नियमों को दरकिनार कर बारूद जैसी ज्वलनशील वस्तुएं इकट्ठा करना किसी बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण देने के समान है। कुछ ही दिन पहले पुलिस ने फरसियां–चंदनबहारा मार्ग से 10 किलो का टिफिन बम बरामद कर डिफ्यूज किया था, जिससे क्षेत्र की सुरक्षा संवेदनशीलता स्पष्ट होती है। ऐसे में पटाखा व्यापार से जुड़े नियमों का सख्ती से पालन कराना शासन-प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी बनती है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई व्यापारी दूसरों के नाम पर जारी लाइसेंस का उपयोग करते हैं। जिन व्यक्तियों के नाम से लाइसेंस होता है, वे केवल एसडीएम के साथ होने वाली औपचारिक बैठक में शामिल होकर अपना दायित्व पूरा मान लेते हैं। वहीं कई व्यापारी ऐसे भी हैं जिनका नाम नगरी की मतदाता सूची में नहीं है, फिर भी वे यहां दुकानें लगाते हैं और साथ ही धमतरी या अन्य शहरों में भी बड़े पैमाने पर आतिशबाजी का कारोबार करते हैं। इसके अलावा कई पटाखा व्यापारियों के गोदाम रिहायशी इलाकों में स्थित हैं, जो कभी भी गंभीर हादसे का कारण बन सकते हैं। कुछ व्यापारी तो पूरे साल अपने दुकानों में बम और अन्य खतरनाक पटाखों की अवैध बिक्री करते हैं, जिस पर प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्राम सांकरा, सेमरा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के दैनिक व साप्ताहिक बाजारों में भी बिना अनुमति के पटाखा दुकानें खुल जाती हैं। इसकी भी जांच की जानी चाहिए।

इस संबंध में नगरी एसडीएम प्रीति दुर्गम ने कहा कि शिकायतों की जांच कराई जाएगी और इस बार पटाखा दुकानों को पूरी तरह नियमानुसार लगाने की अनुमति दी जाएगी। स्थानीय जनों ने प्रशासन से अपील की है कि त्योहारों की भीड़ और सुरक्षा की दृष्टि से सभी दुकानदार का कड़ाई से नियम का पालन करें। अधीनस्थ कर्मचारियों से कहा जाएगा निरीक्षण किया जाए ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर