एसएसबी की 24वीं बटालियन ने किया मेगा पौधारोपण अभियान का आयोजन

कामरूप (असम), 8 जुलाई (हि.स.)। भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे पौधारोपण अभियान वर्ष-2025 के तहत सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 24वीं बटालियन के कमांडेंट एचके गुप्ता के निर्देशन में वृहद पौधारोपण अभियान चलाया गया। एसएसबी द्वारा आज दी गयी जानकारी के अनुसार सीमा चौकी गुआबारी 24वीं बटालियन एसएसबी, रंगिया द्वारा तामुलपुर जिला आयुक्त पंकज चक्रवर्ती (एसीएस) , वन विभाग तामुलपुर व कुमारीकाटा, ग्लोबल ग्रीन (गैर सरकारी संस्था) व साधवी सूरूपा प्रभारी पूर्वोत्तर क्षेत्र पतंजलि के साथ मिलकर बार नदी के किनारे बीते सोमवार को वृहद पौधरोपण किया गया।

इस अभियान का शुभारंभ पंकज चक्रवर्ती द्वारा किया गया, जिसमें निरीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में 24वीं बटालियन एसएसबी के बल कार्मिक उपस्थित रहे । इस अवसर पर जिला आयुक्त चक्रवर्ती ने कहा कि 24वीं बटालियन एसएसबी, रंगिया द्वारा अपने सीमा क्षेत्र में सीमा सुरक्षा के कर्तव्य के निर्वाह के साथ-साथ भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न नागरिक कल्याणकारी योजनाएं व समाजिक चेतना अभियानों जैसे- बेटी बचाओं बेटी पढाओं, नशा मुक्त भारत अभियान, इत्यादि को निष्ठापूर्वक चला रही है, जिसकी उन्होंने भूरी-भूरी प्रशंसा की। पर्यावरण संरक्षण में वृक्षों की सर्वाधिकता महत्वपूर्ण है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर