सड़क हादसे में संघ का स्वयंसेवक गंभीर रूप से घायल

बाराबंकी, 13 अक्टूबर (हि.स.)। नगर क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके मित्र ने अपने साथी मित्र को घायल देखकर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर घायल की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें तत्काल ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।

घटना नगर फतेहपुर क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास की है। जहां पर इसी क्षेत्र के तालगांव निवासी राकेश कुमार यादव (45) अपनी बाइक से रविवार को कस्बा बेलहरा में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचालन में प्रतिभाग करने के लिए गए थे। कार्यक्रम समापन की पश्चात देर शाम वह वापस अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान नगर क्षेत्र स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि संघ कार्यकर्ता उछलकर दूर जा गिरे। इससे उनके सिर में काफी चोट होने से उनकी हालत गंभीर हो गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे उनके मित्र दुर्गेश शुक्ला ने आनन-फानन में सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया। जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजनों की मानें अभी भी युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। थाना प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर ने बताया घायल को ट्रामा रेफर किया गया है। पुलिस छानबीन कर कार्रवाई की कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

   

सम्बंधित खबर