रांची, 18 जून (हि.स.)। मारवाड़ी युवा मंच, रांची समर्पण शाखा की ओर से रक्तदान पखवाड़ा के अंतर्गत बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का आयोजन लालपुर स्थित एच स्क्वेयर के परिसर में किया गया।
शिविर के माध्यम से कुल 16 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
इस अवसर पर रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट, फल और जूस दिया गया। इस शिविर के आयोजन में सेवा सदन और सदर अस्पताल के चिकित्साकों ने भरपूर सहयोग दिया।
कार्यक्रम में समर्पण शाखा अध्यक्ष पूजा अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष विनिता सिंघानिया, सचिव शुभा अग्रवाल, कोमल पोद्दार, वेदिका सिंघानिया, रेखा राईका सहित अन्य सदस्य मौजूद थीं।
यह कार्यक्रम की जानकारी संस्था की मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak



