सपा कार्यकर्ता ने की ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी, आक्रोश व्याप्त
- Admin Admin
- Jul 05, 2025
लखनऊ, 05 जुलाई(हि.स.)। जिले में मलिहाबाद निवासी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता रणदीप गुप्ता ने फेसबुक पोस्ट पर ब्राह्मण समाज पर 'भारत के संविधान की क्या है पहचान, भंगी और ब्राह्मण एक समान' लिखकर अभद्र टिप्पणी किया है। इस मामले में मलिहाबाद समेत आसपास के ब्राह्मण समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। समाज के लोगों ने लखनऊ पुलिस के आईटी सेल से रणदीप गुप्ता के एकाउंट को ब्लाक कर कार्रवाई
की मांग की है।
युवा ब्राह्मण परिषद के संतोष बाजपेयी और गौरव बाजपेयी ने कहा कि समाजवादी पार्टी का चरित्र ही ब्राह्मण विरोधी है। उनके कार्यकर्ताओं का चरित्र भी उसी तरह का है। रणदीप गुप्ता जो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता है, उनके द्वारा शांत माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करते हुए ब्राह्मण समाज पर जो टिप्पणी की गयी है, वो पूरी तरह से अशोभनीय है। रणदीप गुप्ता का फेसबुक एकाउंट ब्लाक हो और उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र



