
फर्रुखाबाद,26 नवंबर (हि.स.)। संविधान दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई। वहीं पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने पुलिस लाइन में मातहत कर्मियाें काे संविधान निष्ठा की शपथ दिलाई।
कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिलाधिलारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डीएम ने सभी कर्मियों और अधिकारियों को संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई। इसके साथ ही सभी ने लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया। मुख्यमंत्री का संबोधन सुना गया। संविधान पर आधारित लघु फ़िल्म को देखा गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार गौड, नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार, जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी व समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
दूसरी तरफ एसपी आरती सिंह ने संविधान दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन फतेहगढ़ में समस्त पुलिस अधि/कर्मगण के साथ संविधान की उद्देशिका के तहत सभी को संपूर्ण प्रभुत्वसंपन्न, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई गयी।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar



