वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज मुद्दे पर संघर्ष समिति का 29 नवंबर को विशाल धरना

जम्मू, 27 नवंबर (हि.स.)। श्री माता वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज से जुड़े मुद्दों को लेकर श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने अपने शांतिपूर्ण आंदोलन को आगे बढ़ाने की रणनीति तय कर ली है। वीरवार को गीता भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता समिति के संयोजक कर्नल सुखबीर सिंह मनकोटिया ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी शनिवार, 29 नवंबर को रघुनाथ चौक, जम्मू में समिति और उससे जुड़े विभिन्न संगठनों द्वारा एक विशाल धरना दिया जाएगा। धरने से पहले समिति के संयोजक और सहयोगी संगठनों के पदाधिकारी भगवान रघुनाथ जी का आशीर्वाद लेकर आंदोलन की औपचारिक शुरुआत करेंगे।

बैठक में आंदोलन को सुव्यवस्थित रूप से आगे बढ़ाने के लिए छह अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। इनमें लीगल और ड्राफ्टिंग टीमों के साथ-साथ धर्माचार्यों और संतों, राजनीतिक दलों, व्यापारिक संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों, विद्यार्थियों और महिलाओं से संपर्क साधने वाली टीमें शामिल हैं। लीगल टीम में एडवोकेट दीपक शर्मा, एडवोकेट रोहन नंदा, एडवोकेट अभिनव शर्मा, एडवोकेट प्रणव कोहली और एडवोकेट इंद्रजीत को जगह दी गई है। धर्माचार्य एवं संतों से संपर्क करने वाली टीम में अभिषेक गुप्ता, सुशांत और खेत्रपाल सदस्य बनाए गए हैं।

राजनीतिक दलों से संवाद स्थापित करने की जिम्मेदारी पुरुषोत्तम दधीचि, नीरज आनंद और कर्नल सुखबीर सिंह मनकोटिया को सौंपी गई है, जबकि व्यापारिक संगठनों से संपर्क के लिए चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण गुप्ता और वेयरहाउस ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक गुप्ता को शामिल किया गया है। इसके अलावा, शैक्षणिक संस्थानों, छात्रों और महिलाओं को आंदोलन से जोड़ने के लिए गठित टीम में शिल्पी वर्मा, प्रिति चौधरी और अक्षी बलोरिया को स्थान दिया गया है। याचिका ड्राफ्टिंग की जिम्मेदारी सीएम सेठ और एडवोकेट इंद्रजीत को सौंपी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर