संजय साह बने भागलपुर जदयू महानगर अध्यक्ष

भागलपुर, 4 अगस्त (हि.स.)। बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन के आधार पर ज़िलाध्यक्षों की नई सूची जारी की है, जिसमें भागलपुर ग्रामीण के लिए फिर से एक बार विपिन बिहारी सिंह पर विश्वास जताते हुए उन्हें ग्रामीण ज़िलाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि महानगर में फेरबदल करते हुए राजदीप राजा की जगह पुराने जदयू नेता संजय साह को को भागलपुर महानगर का अध्यक्ष मनोनीत किया है। इन दोनों के मनोनयन पर भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल एवं पूर्व राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन ने बधाई दी है।

इस मौके पर पूर्व महानगर अध्यक्ष सुड्डू साई ने ग्रामीण एवं महानगर ज़िलाध्यक्षो को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद देता हूँ एवं आशा करता हूँ कि दोनों अध्यक्ष आपसी तालमेल से भागलपुर ज़िला में जदयू संगठन को और भी मजबूत करेंगे।

इस मौके पर युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव ने बधाई देते हुए कहा कि महानगर में संजय साह एवं ग्रामीण में विपिन विहारी सिंह सभी कार्यकर्ताओं को साथ ले कर चलेंगे एवं संगठन में सभी साथियों को उचित सम्मान देंगे। बधाई देने वालो में रामाशीष सिंह, मृत्युंजय कुशवाहा, अर्जुन प्रसाद साह पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल, इंद्रप्रकाश मंडल, कुणाल रातनप्रिय, ललन कुशवाहा, गुरुदेव मंडल आदि शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी

   

सम्बंधित खबर