भागलपुर, 4 अगस्त (हि.स.)। मां आनंदी संस्था के बैनर तले भागलपुर के निजी होटल में रविवार को महिला उद्यमिता सावन महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन नगर निगम की महापौर डॉ वसुंधरा लाल, भाजपा नेत्री डॉ प्रीति शेखर, पूर्व महापौर डॉक्टर बीना यादव एवं संस्था के संस्थापक प्रिया सोनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर संस्था की सदस्य एवं सावन मेले में आए महिलाओं ने एक से बढ़कर एक गानों पर नृत्य की प्रस्तुति दी। इसको लेकर प्रिया सोनी ने कहा कि हमारे संस्था का किसी भी तरह का यदि आयोजन होता है तो सबसे पहले महिला को उद्यमिता बनाते हैं। अभी तक में हमारे संस्था के तरफ से लगभग 200 महिलाओं को अपना रोजगार दे चुके हैं। आगे भी हमारा प्रयास जारी रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी