यमुनानगर: चलती स्कॉर्पियो में लगी आग, बाल-बाल बचा शादी में जा रहा परिवार 

यमुनानगर, 23 नवंबर (हि.स.)। जगाधरी-पांवटा साहिब मार्ग पर एक चलती स्कॉर्पियो गाड़ी में अचानक से आग लगने पर कुछ ही क्षणों में धू धू जलकर खाक हो गई। गनीमत यह रही कि चालक की सूझबूझ के चलते गाड़ी में बच्चों सहित बैठी महिला बाल-बाल बच गई। परिवार शादी समारोह में जा रहा था। मौके पर अग्निशमन की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। तकनीकी खराबी के चलते आग लगने का कारण बताया जा रहा है।

शनिवार को छछरौली पुलिस थाने के जांच अधिकारी प्रकाश ने बताया कि आज दोपहर छछरौली की तरफ से एक परिवार स्कॉर्पियो गाड़ी में शादी समारोह में जा रहा था। गाड़ी में चार बच्चे और एक महिला सवार थी। गाड़ी जब ताज पैलेस के नजदीक पहुंची तो उसमें तकनीकी खराबी के चलते चिंगारी निकली। स्कॉर्पियो चालक ने तत्परता से साहस दिखाकर सड़क के एक ओर गाड़ी को खड़ा कर बच्चों और महिला सहित गाड़ी में रखा सामान बाहर निकाल लिया। इतनी देर में ही गाड़ी धू धू कर जलकर खाक हो गई। गाड़ी की टंकी और टायर भी फट गए। अग्निशमन की गाड़ी को तुरंत मौके पर बुलाया गया और आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत यह रही की समय रहते गाड़ी में से सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

   

सम्बंधित खबर