भारी बारिश के अलर्ट पर बुधवार को भी शिक्षण संस्थानों में अवकाश
- Admin Admin
- Aug 05, 2025
हरिद्वार, 5 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड मौसम विभाग द्वारा हरिद्वार में अगले 24 घंटे में भारी बारिश के अलर्ट के बाद जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर हरिद्वार जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों, कॉलेजों, तकनीकी संस्थानों व आंगनबाड़ी केंद्रों में तत्काल प्रभाव से बुधवार को भी अवकाश घोषित कर दिया गया है।
जिलाधिकारी कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि अगले 24 घंटों में हरिद्वार में अत्यधिक वर्षा की संभावना है, जिससे जन-जीवन प्रभावित होने का खतरा है। छात्रों एवं शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु यह कदम उठाया गया है। आदेश के अनुसार, ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी ताकि पढ़ाई में बाधा न आए। आपात स्थिति में स्कूलों को बंद करने का निर्णय प्रशासन की प्राथमिकता है, खासकर तब जब बारिश जन-जीवन को खतरे में डाल सकती है। जिलाधिकारी ने आदेश के बाद भी संस्थान खोलने पर संबंधितों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



