देश को बनाने में सरदार पटेल की अहम भूमिका : ज्ञान तिवारी

मंच पर मौजूद विधायक एवं जिला अध्यक्ष

सीतापुर, 18 नवम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा सरदार पटेल की 150वीं जन्म जयंती पर आयोजित एकता पदयात्रा आज मंगलवार को सेवता विधायक ज्ञान तिवारी के नेतृत्व में निकाली गई। इस यात्रा में मुख्य रूप से प्रदेश के महामंत्री व सदस्य विधान परिषद अनूप गुप्ता उपस्थित रहे ।

यात्रा उपरांत सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व एमएलसी अनूप गुप्ता ने कहा कि सरदार पटेल द्वारा भारत को मजबूत एवं अखंड करने के लिए जो योगदान दिया गया है वह अमूल्य एवं अभूतपूर्व रहा है। सरदार पटेल प्रत्येक भारतवासी की धरोहर हैं। भारतीय जनता पार्टी का यह प्रयास है कि हम सभी महापुरुषों के सम्मान में स्वयं को समर्पित रखें एवं उनके बताए हुए मार्ग को आत्मसात करते हुए राष्ट्र के लिए कार्य करें।

कार्यक्रम में सेवता विधायक ज्ञान तिवारी ने बताया की सरदार पटेल द्वारा 526 रियासतों को भारत में मिलाकर भारत को अखंड बनाया गया और यह अखंडता अजर अमर है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‌ सरदार पटेल के बताए मार्ग पर भारत के विकास को अग्रसर कर रहे हैं और हम सभी सरदार साहब की विरासत को सजोने का कार्य कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी का बच्चा-बच्चा सरदार पटेल को अपना आदर्श मानता है। श्री तिवारी ने कहा कि सरदार पटेल की भूमिका देश भूल नहीं सकता ।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि सरदार पटेल की जन्म जयंती पर भारतीय जनता पार्टी देश की सभी विधानसभाओं में एकता पदयात्रा आयोजित कर रही है। इस पदयात्रा का एक ही उद्देश्य है कि भारत के सभी नागरिक एकता के सूत्र में पिरोए जाएं। ताकि दुनिया हमारी अखंडता की शक्ति का अनुभव कर सके और हमारा भारत दुनिया का सिरमौर बन सके। इस अवसर पर सेवता विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष कार्यकर्ता पदाधिकारी व जन सामान्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने की। एकता पदयात्रा में भाजपा नेताओं के साथ-साथ स्थानीय समाजसेवी राष्ट्रभक्त एवं जन सामान्य की बड़ी भागीदारी रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma

   

सम्बंधित खबर