हिसार : जनवादी महिला समिति ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर उठाई मांगे
- Admin Admin
- Dec 10, 2024
हिसार, 10 दिसंबर (हि.स.)। जनवादी महिला समिति की जिला कमेटी ने महंगाई व खाद्य सुरक्षा को लेकर उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में सरकार का विभिन्न बिंदुओं की ओर दिलाने की मांग की गई। महिला समिति की जिला अध्यक्ष शकुंतला जाखड़ के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को यह ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मंहगाई के खिलाफ तथा सबके लिए पोषण सुनिश्चित करने का प्रबंध करने की मांग के साथ ही कहा गया कि हरियाणा मंहगाई व बेरोजगारी के मामले में पूरे देश में पहले स्थान पर है। निरंतर बढ़ रही मंहगाई ने हर आमजन का जीना दूभर कर दिया है, पिछले कई महीनों से सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में अकल्पनीय वृद्धि हुई है। खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी 9.2 प्रतिशत को पार कर गई है। प्याज की कीमत में 66.2 प्रतिशत, टमाटर में 42.4 प्रतिशत और आलू में 65.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अधिकांश गरीब परिवार अब इन बुनियादी सब्जियों को भी नहीं खरीद पा रहे हैं। फल पहले से ही अधिकांश लोगों की पहुंच से बाहर हैं। खाना पकाने के तेल, घी, दूध, दालें आदि की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। एक तरफ बढ़ती मंहगाई और दूसरी तरफ कमाई ना होने के कारण हर आदमी की थाली में भोजन की मात्रा और पौष्टिकता लगातार घट रही है। ज्ञापन में उठाई गई मांग के अनुसार खाने-पीने की जरूरी सभी जरूरी चीजों के दाम निंयत्रित रखने के लिए आवश्यक वस्तु अधिनियम को सख्ती से लागू किया जाए, पैट्रोल, डीजल, रसोई गैस आदि पेट्रोलियम उत्पादों पर टैक्स घटाया जाए, सभी के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली लागू की जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर