बोकारो, 30 नवंबर (हि.स.)।,
माराफारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापामारी में जुआ खेलते सात लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक को मिली सूचना के अनुसार धोईचा टोला स्थित राम राय होनहांगा के घर के पास बने अहाते में जुआ खेलने की गतिविधियां चल रही थीं। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने तत्काल छापेमारी की और सभी आरोपियों को मौके से पकड़ लिया।
छापामारी के दौरान ताश के पत्ते, कुल 5530 रुपये नकद, रॉयल चैलेंज 180 एमएल की 10 बोतल, आइकॉनिक व्हाइट 375 एमएल की 11 बोतल, ब्लेंडर प्राइड 375 एमएल की 1 बोतल, किंगफिशर बियर 650 एमएल की 1 बोतल, सात मोबाइल फोन तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।गिरफ्तार व्यक्तियों में विकास कुमार, मिथलेश कुमार, गुलशन कुमार (सभी रितूडीह), संतोष पासवान व शंकर कुमार साव, राम राय होनहांगा और राम कुमार शामिल हैं। सभी के खिलाफ माराफारी थाना कांड संख्या (86/25) दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार



