उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ हरदोई ने उच्च शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन
- Admin Admin
- Sep 21, 2025

हरदोई,21 सितंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ हरदोई ने रविवार काे प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी से काे लेकर मुलाकात की। इस दाैरान संघ पदाधिकारियाें ने मानदेय बढ़ोतरी का शासनादेश अति शीघ्र जारी करने के लिए ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि आप सभी प्राथमिक शिक्षा मित्रों के अथक प्रयास और समर्पण से हमारे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है। आपकी मेहनत और योगदान को देखते हुए सरकार आपके मानदेय में जल्द बढ़ोतरी करने जा रही है। यह सिर्फ एक आर्थिक मदद नहीं, बल्कि आपके काम की सराहना और सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि इसी तरह बच्चों की शिक्षा और समाज के विकास के लिए प्रेरित होकर काम करते रहें।
इस दाैरान जिलाध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ला, महिला जिला प्रभारी सीमा दीक्षित, पुष्पा मौर्या, संध्या गुप्ता, रेनू सिंह, महामंत्री रविंद्र पाल राजपूत, मीडिया प्रभारी संजय श्रीवास्तव, ब्लॉक अध्यक्ष सुरसा मनोज दीक्षित, ब्लॉक अध्यक्ष बिलग्राम रामलड़ैते राजपूत, ब्लॉक अध्यक्ष अहिरोरी अखिलेश शुक्ल, ब्लॉक अध्यक्ष हरियावां शैलेन्द्र सिंह सहित सैकड़ों शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।----------
हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना



