भागलपुर में सावन के तीसरे सोमवारी पर शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु

भागलपुर, 5 अगस्त (हि.स.)। सावन की तीसरी सोमवारी पर जिले के विभिन्न शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम में सुबह से उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई।

बिहार, झारखंड, नेपाल, सिल्लीगुडी, दार्जिलिंग, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के शिव भक्त उत्तरवाहनी गंगा में डुबकी लगाने पहुंचे। शिव भक्त गंगा जल लेकर बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग में जल चढ़ाया। लाखों कांवरियों ने भी उत्तरवाहनी गंगा में डुबकी लगाकर कांवर में गंगा जल लेकर पैदल और वाहन से बैद्यनाथ धाम यात्रा के लिए हर हर महादेव, बोल बम के जयकारों के साथ रवाना हो गए।

जिला प्रशासन के निर्देश पर गंगा घाट, मंदिर परिसर एवं कच्ची कांवरिया पथ में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कांवरिया मार्ग भगवामय हो गया। बोल-बम और हर हर महादेव के नारे से कांवरिया पथ गुंजायमान होता रहा। अशोक पंडित ने कहा कि मनोकामना को लेकर काफी उत्साहित होकर बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिये लाखों कांवरियों एवं शिव भक्तों ने पूजा पाठ सावन के तीसरे सोमवारी को किया है। पुलिसकर्मी एवं ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने कहा कि सुबह से अजगैबीनाथ मंदिर के शिवालय में गंगा जल चढ़ाने के लिए शिव भक्तों की भीड़ उमड़ गई है। बारी-बारी से सभी शिव भक्त एवं कांवरियों को पूजा पाठ कराया जा रहा है। नगर परिषद के जरिए भी गंगा घाट में साफ-सफाई युद्ध स्तर तीन शिफ्ट में कराया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चन्द्र प्रकाश सिंह

   

सम्बंधित खबर