खरीदारी तो बहाना है असल में पति को रिझाना है करवा चौथ के व्रत को लेकर महिलाओं का बाजारों में लगा तांता ,खरीदारी में जुटी महिलाएं

करवा चौथ के व्रत को लेकर एक  ही दिन शेष है ऐसे में महिलाओं का बाजारओ  में ताता लगा हुआ है।बाजार में खरीदारी करने के लिए पहुंच रही महिलाएं कपड़ों सहित अन्य साज-सज्जा के समान के साथ-साथ अन्य अन्य जरूरी सामान की खरीदारी में जुटी हुई है। इस व्रत के आते ही महिलाएं स्वयं को सबसे सुंदर साबित करने के लिए हर तरीके का इस्तेमाल करती हैं। बाजार में खरीदारी करने आई महिलाओं नैना शर्मा,सविता,विजेता, नम्रता ,अनु सूदनआदि ने कहा कि पूरा साल इस दिन का इंतजार करते हैं यह त्यौहार आने पर पीछे भी भला कैसे रहा जा सकता है। इसमें प्रेम के साथ-साथ आस्था भी जुड़ी हुई है। महिलाएं पूरा दिन निराहार रहकर उपवास करती हैं। और अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं इसलिए भी इस दिन का महत्व बढ़ जाता है महिलाओं ने कहा कि खरीदारी तो बस बहाना है असल में पति को रिझाना है। एक ही दिन  तो होता है जिसमें हम अपने शादीशुदा जीवन के लिए पूरा दिन समर्पित करते हैं। इस दिन में खास से होता है कि यह अपने पति के प्रति गहरे प्रेम को दर्शाता है वहीं दुकानदारों लाडू शर्मा,सनी गुप्ता, ने कहा कि  इस व्रत को लेकर अचानक ही काम धंधे में तेजी आ जाती है। इस व्रत पर हर एक चीज नहीं प्रयोग की जाती है इसलिए महिलाएं जमकर खरीदारी करती हैं चाहे कुछ भी हो जाए यह त्यौहार तो बाजार के लिए काफी खुशी लेकर आता है।  लेकिन अब शादी विवाह और करवा चौथ के व्रत को लेकर बाजारों में रौनक लौट गई है। जिससे कम से कम थोड़ी देर के लिए काम की टेंशन खत्म हो गई है। काम धंधा बहुत होता है  वही व्रत को देखते हुए बाजारों में फनिया की भीनी भीनी खुशबू भी महकने महक रही है। व्रत में सारंगी के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले इस मुख्य व्यंजन को लेकर दुकाने  फनीओ से सजी हुई है।

   

सम्बंधित खबर