श्री ब्राह्मण सभा कठुआ ने डीसी से मुलाकात की, समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा
- Neha Gupta
- Nov 18, 2025

कठुआ, 18 नवंबर । श्री ब्राह्मण सभा कठुआ के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को डीसी राजेश शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान ब्राह्मण समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें परशुराम चैक के निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने की मांग भी शामिल थी। डीसी ने सभी मुद्दों को ध्यानपूर्वक सुना और उनके निवारण के लिए आश्वासन दिया।
श्री ब्राह्मण सभा कठुआ के अध्यक्ष सुरेंद्र मेहता ने नेतृत्व में श्री ब्राह्मण सभा कठुआ का प्रतिनिधिमंडल डीसी कठुआ से मिला और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें डीसी ऑफिस के पास परशुराम चैक के निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने की मांग की गई। इसी प्रकार ब्राह्मण समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और उनके निवारण के लिए डीसी से अनुरोध किया गया। वहीं डीसी राजेश शर्मा ने ब्राह्मण सभा के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनके मुद्दों पर ध्यान दिया जाएगा और जल्द ही समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ब्राह्मण समाज की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र मेहता ने डीसी के साथ बैठक के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि सभा को उम्मीद है कि उनकी मांगों को जल्द ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभा प्रशासन के साथ मिलकर काम करने को तैयार है और ब्राह्मण समाज के हितों की रक्षा के लिए काम करती रहेगी।
---------------



