श्री महंत शांति गिरी जी महाराज को जम्मू कश्मीर मंडल की नई उपाधि दी गई, लखनपुर में भव्य कार्यक्रम आयोजित

Shri Mahant Shanti Giri Ji Maharaj was given the new title of Jammu Kashmir Mandal


कठुआ 06 मार्च । श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा 13 मढ़ी जगरावा परिवार के मुख्य संरक्षक एवं अखाड़ा के परिषद श्री महंत हरि गिरी जी महाराज के नेतृत्व में ब्रहमलीन श्री महंत संग्रांद गिरी महाराज जी एवं श्री महंत आनंद गिरी जी महाराज की कृपा से हाल ही में महाकुंभ में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में श्री महंत शांति गिरी जी महाराज को जम्मू कश्मीर मंडल की नई उपाधि दी गई।

इस उपलक्ष पर संत समाज से रामेश्वर दास जी पुरानी मंडी जम्मू, जम्मू संत समाज न्यास के महामंत्री महंत राजेश गिरी जी, मोहन भारती जी दत्त गिरी जी, बसंत पुरी महाराज जी, महंत श्रुति जी, श्री पद्मावती गिरी जी, महाराज पारस गिरी जी, महाराज श्याम सुंदर गिरी जी के साथ जम्मू से संत जम्मू सहित प्रदेश के बाहरी राज्यों से आए संत समाज ने जम्मू कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर में स्थित किले वाली माता मंदिर में गुरुवार को महाकुंभ के दौरान नई उपाधि पाने वाले श्री महंत शांति गिरी जी महाराज का अभिनंदन किया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर लखनपुर स्थित किले वाली माता मंदिर में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीसी कठुआ राकेश मिन्हास सहित विभिन्न विभागों के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने श्री महंत शांति गिरी जी महाराज को हार पहनकर अभिनंदन किया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर कठुआ के सांसद डॉक्टर जितेंद्र सिंह द्वारा किले वाले मंदिर में नए शैड के निर्माण के लिए 10 लाख का चेक भी भेंट किया गया, जिसे डीसी कठुआ ने महाराज जी को सोंपा। श्री महंत शांति गिरी जी से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए कठुआ जिला के विभिन्न जगहों से संगत का आगमन हुआ और उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया। इससे पहले मंदिर परिसर में सत्संग कीर्तन का भी आयोजन किया गया। संत समाज से आए महान संतों ने अपने-अपने विचार रख संगत को निहाल किया।

---------------

   

सम्बंधित खबर