धमतरी : श्यामतराई शाला भवन जर्जर, नवीन भवन निर्माण की मांग तेज
- Admin Admin
- Nov 25, 2025
धमतरी, 25 नवंबर (हि.स.)। विकासखण्ड धमतरी के ग्राम श्यामतराई स्थित शासकीय माध्यमिक शाला का भवन बीते कई वर्षों से जर्जर अवस्था में है, जिसके कारण ग्रामीणों और विद्यार्थियों में चिंता बढ़ गई है। ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासन से भवन बनाने की मांग की है ताकि विद्यार्थियों को राहत मिल सके।
विद्यालय भवन की दीवारों में गहरी दरारें उभर चुकी हैं और बरसात के दौरान छत से पानी टपकने के चलते कक्षाओं में पढ़ाई प्रभावित होती है। कई कमरों का फर्श पूरी तरह उखड़ चुका है, जिससे छात्रों के लिए बैठना भी सुरक्षित नहीं रह गया है। इस जर्जर भवन में प्रतिदिन सैकड़ों बच्चों का अध्ययन करना किसी दुर्घटना की आशंका को और बढ़ा देता है।
ग्रामीण बालक राम साहू, प्रभुराम साहू और तुलु राम साहू का कहना है कि शाला भवन की मरम्मत व नए निर्माण की मांग लंबे समय से उठाई जा रही है, लेकिन अब स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि तत्काल नए भवन की आवश्यकता महसूस हो रही है। यदि नया भवन स्वीकृत हो जाता है तो विद्यार्थियों को सुरक्षित और बेहतर वातावरण मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि बच्चों का भविष्य सुरक्षित रखना प्राथमिकता होनी चाहिए, इसलिए प्रशासन को इस दिशा में शीघ्र कदम उठाना चाहिए। इसी मुद्दे को लेकर ग्राम विकास समिति श्यामतराई ने मंगलवार को कलेक्टर धमतरी को ज्ञापन सौंपा है। समिति के अध्यक्ष टीकाराम साहू, सचिव रोशन साहू और उपाध्यक्ष पुखराज साहू ने बताया कि वर्तमान भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। बरसात के दिनों में कई कमरों में पानी भर जाता है जिससे पढ़ाई लगभग असंभव हो जाती है। ऐसे हालात में छात्र-छात्राओं के जीवन पर संकट मंडराता रहता है। समिति के अनुसार, जर्जर भवन के कारण शाला की शैक्षणिक गतिविधियों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
समिति सदस्यों का कहना है कि, शिक्षा ग्रामीण बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का आधार है, और यदि उन्हें सुरक्षित वातावरण ही उपलब्ध नहीं होगा तो शिक्षा की गुणवत्ता स्वतः प्रभावित होगी। नए भवन के निर्माण से न केवल विद्यार्थियों को सुरक्षित स्थान मिलेगा, बल्कि शाला में नामांकन भी बढ़ेगा और शिक्षण व्यवस्था अधिक सुदृढ़ होगी। ग्रामीणों ने बताया कि भवन की मांग वर्षों से की जा रही है, परंतु अब स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि तत्काल स्वीकृति की आवश्यकता है। ग्रामीण बालक राम साहू, प्रभुराम साहू और तुलु राम साहू ने भी दोहराया कि नया भवन बनने से विद्यार्थियों को राहत मिलेगी और अभिभावकों की चिंता समाप्त होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा



