सिख युवक की खाई में गिरने से मौत

गोपेश्वर, 20 जुलाई (हि.स.)। हेमकुंड यात्रा मार्ग पर रविवार को एक सिख युवक की फिसल कर खाई में गिरने से मौत हो गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर के काले गांव निवासी 18 वर्षीय गुरप्रीत सिंह पुत्र हरदीप सिंह 90 लोगों के जत्थे सहित श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा पर था। पुलिस की ओर से यात्रियों को नियमानुसार चलने के लिए समझाने के बावजूद गुरप्रीत सिंह ने मुख्य पैदल मार्ग छोड़कर पुराने और क्षतिग्रस्त शॉर्टकट रास्ते पर चलने लगा।

गुरप्रीत सिंह सुरक्षा रेलिंग को लांघ कर उस मार्ग पर चला गया जिसे पहले से ही सुरक्षा कारणों के चलते बंद किया गया था। इसी दौरान फिसलने से वह गहरी खाई में जा गिरा।

घटना की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ के दल ने मौके पर पहुंच कर सर्च ऑपरेशन चलाकर शव को खाई से बाहर निकाला। गंभीर स्थिति में घायल को नजदीकी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की ओर से आवश्यक कार्रवाई करते हुए पंचायतनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए जोशीमठ मोर्चरी भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल

   

सम्बंधित खबर