पुलिस ने 20 लाख की अवैध शराब सहित तस्कर काे किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद, 20 नवंबर (हि.स.)। थाना रसूलपुर पुलिस टीम ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त लोडिंग गाड़ी में फिनायल की पेटियों के बीच छिपाकर शराब को तस्करी हेतु बिहार ले जा रहा था।

थाना प्रभारी रसूलपुर अनुज कुमार ने पुलिस टीम के साथ बुधवार को सूचना पर चेकिंग करते हुए थाना रसूलपुर के सामने से एक आयशर बंद बॉडी कैन्टर नम्बर DL1LAL3932 को पकड़ा है। पकड़ी गई कैंटर अवैध शराब छिपाकर बिहार ले जा रही थी। पुलिस टीम ने कैंटर से 984 बोतल व 1728 पव्वे हरियाणा मार्का अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रूपये है। मौके से अभियुक्त संदीप कौशिक पुत्र विनोद कौशिक निवासी कुरियकियान पुरा पोस्ट तासौड़ थाना मनसुखपुरा जनपद आगरा व हाल निवासी मोहल्ला क्लीनिक रजोकरी थाना बसन्त कुंज नई दिल्ली को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा आयशर बंद बॉडी कैन्टर नम्बर में फिनायल की पेटियों के बीच अवैध शराब हरियाणा मार्का छिपाकर बिहार सप्लाई हेतु ले जायी जा रही थी। पूछताछ में अभियुक्त सन्दीप ने बताया कि वह अपने कन्टेनर से फिनायल की पैटियों के बीच अवैध शराब हरियाणा मार्का को छिपाकर बिहार में ले जाकर सप्लाई करता है। इससे उसको अच्छे धन की कमाई होती है। उसके इस काम में हरियाणा के साथी शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

   

सम्बंधित खबर