पहाड़ी के मलबे में एक दर्जन मजदूरों के दबने की आंशका : संजीव कुमार गोंड़ राज्य मंत्री

सोनभद्र, 15 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र स्थित एक पत्थर के खदान में दुर्घटना होने से पहाड़ी के मलबे में एक दर्जन मजदूरों के दबे होने की आशंका है। उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री एवं ओबरा विधायक संजीव कुमार गोंड़ ने शनिवार को बताया कि खनन क्षेत्र के एक पत्थर खदान के मलबे में एक दर्जन मजदूर दबे हो सकते हैं। उन्होंने बताया की उक्त आशंका वहाँ उपस्थित लोगों से मिली सूचना के आधार पर व्यक्त की जा रही है।

यद्यपि मंत्री ने कहा कि अभी मजदूरों के संख्या की सही जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि ज़िलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित हैं और राहत कार्य चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं भी मौके पर हूँ और हर संभव प्रयास किया जा रहा है। श्री गोंड़ ने कहा कि शनिवार को मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन एवं क्रशर एसोसिएशन द्वारा सभी खदानों में कार्य बंद करने का निर्देश जारी किया गया था, फिर भी किन परिस्थितियों में उक्त खदान संचालित हो रही थी, इसकी जांच कराई जाएगी तथा दोषी के विरुद्ध निश्चित रूप से कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्रशर एसोसिएशन द्वारा खदानें बंद करने का लिखित निर्देश जारी किया गया था। इसके बावजूद खदान में कार्य हो रहा था। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार तीन दिन से पूरा कार्य बंद था, फिर भी किसके कहने पर कार्य हो रहा था, यह जाँच का विषय है।

श्री गोंड ने कहा की इस घटना में जिस किसी की भी लापरवाही होगी उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी और पीड़ित व मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलवाया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर