स्पाइसजेट 14 मई से श्रीनगर से हज उड़ानें करेगा फिर से शुरू, मदीना के लिए दो फ्लाइट्स संचालित होंगी
- Admin Admin
- May 13, 2025
जम्मू,, 13 मई (हि.स.)। स्पाइसजेट ने मंगलवार को घोषणा की कि वह 14 मई से श्रीनगर से हज उड़ानों का संचालन फिर से शुरू करेगा। पहले दिन दो फ्लाइट्स मदीना के लिए रवाना होंगी, जिनमें एयरबस ए 340 जैसे वाइड-बॉडी विमान तैनात किए जाएंगे, प्रत्येक में 324 यात्रियों की क्षमता होगी।
गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान सैन्य तनाव के चलते श्रीनगर समेत 32 हवाई अड्डों पर अस्थायी रूप से नागरिक उड़ानों पर रोक लगा दी गई थी, जिन्हें अब फिर से खोल दिया गया है।
स्पाइसजेट ने बताया कि इस वर्ष करीब 15,500 हज यात्रियों को हज के लिए ले जाने की योजना है। पहले चरण में एयरलाइन गया, श्रीनगर, गुवाहाटी और कोलकाता से मदीना और जेद्दाह के लिए कुल 45 हज फ्लाइट्स का संचालन करेगी।
साथ ही, स्पाइसजेट मंगलवार से श्रीनगर के लिए नियमित उड़ानें भी बहाल कर रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



