श्रीनगर पुलिस और सीआरपीएफ ने लालचौक में चलाया तलाशी अभियान, होटलों की भी तलाशी ली
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
श्रीनगर, 28 नवंबर (हि.स.)। श्रीनगर पुलिस ने सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स की 132 बटालियन व 13 बटालियन की महिला कंपनी के जवानों के साथ मिलकर शुक्रवार सुबह शहर के लालचौक इलाके में संयुक्त रूप से तलाशी अभियान और औचक सत्यापन अभियान चलाया।
अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान होटल, गेस्ट हाउस और दूसरी रहने की जगहों पर केंद्रित था क्योंकि राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा गैर-कानूनी कामों के लिए रहने की जगहों का गलत इस्तेमाल करने की संभावित कोशिशों के बारे में इंटेलिजेंस इनपुट्स को देखते हुए सुरक्षा उपायों को बढ़ाया गया है।
अभियान के दौरान टीमों ने गेस्ट और स्टाफ़ मेंबर्स के क्रेडेंशियल्स चेक किए और होटल मैनेजमेंट द्वारा बनाए किए गए रिकॉर्ड्स को सत्यापित किया। अधिकारियों ने कहा कि यह पक्का करने के लिए कि इलाके में कोई गैर-कानूनी या संदिग्ध लोग न रह रहे हों, जांच व्यवस्थित तरीके से की गई।
महिलाओं की टीम को खास तौर पर महिलाओं की तलाशी और वेरिफिकेशन करने के लिए तैनात किया गया था। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह संयुक्त अभियान श्रीनगर के व्यस्त वाणिज्यिक क्षेत्रों में लोगों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के मकसद से किए गए बचाव के सुरक्षा उपायों का हिस्सा था। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए सुरक्षित माहौल पक्का करने के लिए शहर के दूसरे हिस्सों में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।
पुलिस ने होटल मालिकों और मैनेजरों को गेस्ट वेरिफिकेशन के नियमों का सख्ती से पालन करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में तुरंत पास के पुलिस स्टेशन को बताने की सलाह दी। अभियान बिना किसी अनहोनी के शांति से खत्म हो गया।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह



