लखीमपुर खीरी, 03 अगस्त (हि.स.)। जनपद में भीरा थाना क्षेत्र में आवारा पशुओं को लेकर शुक्रवार की देर रात दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्षों से करीब 12 से अधिक लोग घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को इलाज के दौरान दो युवकों की मौत हो गई है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात है।
भीरा थाना क्षेत्र के रणा बाजार का है। यहां पर एक पक्ष रामजीत, गुड्डू, विनीत, कौशल, रामदेव, अमन, लोकेंद्र और सोनी सिंह द्वारा गांव के छुट्टा जानवरों को भगाया जा रहा था। दूसरे पक्ष से संतराम, सुशील राजकुमार सौरभ अशोक मायाराम और रामगोपाल ने इस बात का विरोध किया। इसकाे लेकर दाेनाें पक्षाें में कहासुनी हाे गई। झगड़े को तो गांव वालों ने किसी तरह से शांंत करा लिया था, लेकिन रात में फिर दोनों पक्ष लाठी-डंडा लेकर आमने-सामने आ गए। जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें दोनों पक्षों में रामजीत सिंह, गुड्डू सिंह, विनीत सिंह, कौशलेंद्र, रामदेव सिंह, अमन सिंह, लोकेंद्र प्रताप, सोनी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी को बिजुआ सरकारी अस्पताल ले जाया गया, वहां से इन्हें लखीमपुर खीरी मुख्यालय रेफर किया गया। कुछ घायल गंभीर हालत में लखीमपुर से लखनऊ भेजे गए। शनिवार को केजीएमयू में इलाज के दौरान गुड्डू सिंह और रामजीत सिंह की मृत्यु हो गई है। मामले में एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा ने गांव में पुलिस बल तैनात कर जांच के आदेश दिए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / देवनन्दन श्रीवास्तव / दीपक वरुण / राजेश