कैथल: कालेज विद्यार्थियाें ने पक्षियाें की दिनचर्या पर किया शाेध
- Admin Admin
- Nov 22, 2024
कैथल के प्राणीशास्त्र विभाग ने पक्षीविज्ञान पर शुरू किया है यह अभियान
कैथल, 22 नवंबर (हि.स.)। कैथल के आरकेएसडी कॉलेज के प्राणी शास्त्र विभाग की ओर से पक्षी विज्ञान पर शुरू किए गए अभियान के दौरान छात्र-छात्राओं ने पक्षियों की प्रजातियां और उनकी दिनचर्या की जानकारियां हासिल की। अभियान का उद्देश्य छात्रों और आम जनता के बीच पक्षियों के प्रति जागरूकता और संरक्षण को बढ़ावा देना है। अभियान के दौरान छात्र-छात्राएं देश व प्रदेश के आरकेएसडी कॉलेज, कैथल के प्राणीशास्त्र विभाग ने पक्षी अभयारण्यों दौरा भी किया और पक्षियों की गतिविधियों पर जानकारियां भी हासिल की।
कॉलेज की ओर से इस पहल का छात्र-छात्राओं ने स्वागत किया है। प्राणीशास्त्र विभाग के प्रमुख डॉ. गगन मित्तल और डॉ. अनिल जिंदल ने पक्षी संरक्षण और जैव विविधता पर व्याख्यान भी दिए। यात्रा के दौरान प्रतिभागियों ने पक्षियों की पहचान, पक्षियों को देखना और पक्षी संरक्षण रणनीतियों पर चर्चा सहित इंटरैक्टिव सत्रों में भी भाग लिया। इस कार्यक्रम में एक पक्षी प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसमें क्षेत्र में पाई जाने वाली विभिन्न पक्षी प्रजातियों को प्रदर्शित किया गया। प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने पक्षी संरक्षण के महत्व और पर्यावरण की रक्षा में युवा दिमाग की भूमिका पर जोर दिया। अभियान एक बड़ी सफलता थी और विभाग भविष्य में पर्यावरण जागरूकता और संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के और अधिक कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज