एसओएस हरमन माइनर कॉलेज के विद्यार्थियों का क शैक्षिक भ्रमण
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
नैनीताल, 28 नवंबर (हि.स.)। एसओएस हरमन माइनर कॉलेज भीमताल के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग का शैक्षिक भ्रमण किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने यहां हर्बेरियम संग्रह, ग्लास हाउस एवं विभिन्न पौधों के संरक्षण एवं अध्ययन की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, पंतनगर विश्वविद्यालय की विभागाध्यक्ष प्रो. प्रीति चतुर्वेदी, डॉ. कपिल, डॉ. सुषमा, डॉ. नीलू एवं डॉ. नवीन ने विद्यार्थियों को हर्बेरियम निर्माण की विधि समझाई तथा जिम्नोस्पर्म एवं सेफ्लोटैकस सहित विविध पौधों का अवलोकन कराया। विद्यार्थियों ने इस शैक्षिक भ्रमण को ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक अनुभव बताया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी



