पहलगाम आतंकी हमले में मृत पर्यटको को छात्र-छात्राओ ने दी श्रद्धांजलि
- Admin Admin
- Apr 24, 2025

पूर्वी चंपारण, 24 अप्रैल (हि.स.)।कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटको को छात्र छात्राओं ने कैन्डील जला कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा की शांति को लेकर ईश्वर से प्रार्थना की। उक्त कार्यक्रम चकिया के शिवदेनी राम इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं ने किया।इस दौरान छात्रो ने अंग्रेजी भाषा में लिखी हुई तख्ती से सन्देश देना चाह रहे थे कि आतंकवाद को ख़त्म करो, निर्दोष को मत मारो, आतंकवादी को सजा दो।
स्कूल के निदेशक अभय कुमार गुप्ता ने बताया कि इस आतंकवादी घटना पर बच्चों की राय जानना चाही। तो बच्चों का कहना था कि पर्यटक लोग तो केवल घूमने गए थे। निर्दोष पर्यटको को आतंकवादियों ने मार दिया। इस आतंकवादी घटना में किसी बच्चे का पिता, किसी माँ का बेटा, किसी का पति मारा गया। उनका कसूर तो कुछ भी नहीं था। वे लोग तो देश का स्वीट्जरलैंड कहे जाने वाले कश्मीर में घूमने गए थे। निदेशक श्री गुप्ता ने कहा बच्चो के इस बात को सुन वे भी हतप्रत रह गए। बता दे कि इस घटना की सभी ओर से घोर निंदा की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार