हिसार : महिलाओं को 112 से जोड़कर उनकी यात्रा को सुरक्षित बनाएगी पुलिस : शशांक कुमार सावन

हरियाणा पुलिस ने शुरू की ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा, लाभ उठाने का आह्वान

हिसार, 18 नवंबर (हि.स.)। महिलाओं को हरियाणा 112 से जोड़कर उनकी यात्रा को सुरक्षित करने के उद्देश्य से हरियाणा पुलिस ने ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा शुरू की है। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को 112 पर कॉल करके वेब आधारित फॉर्म के माध्यम से अपनी यात्रा का पंजीकरण करवाना होगा।

पुलिस अधीक्षक शंशाक कुमार सावन ने सोमवार को बताया कि पंजीकरण फॉर्म का लिंक आवेदक को एसएमएस के माध्यम से भेजा जाएगा। आवेदक को पंजीकरण फॉर्म में यात्रा विवरण के साथ साथ आपातकालीन नंबर भी भरना होगा। यात्री की निगरानी हरियाणा 112 द्वारा हर आधे घंटे के उपरांत आवेदक को कॉल करके की जाएगी। आपातकालीन स्थिति में आवश्यक सहायता के लिए निकटतम ईआरवी को भेजा जाएगा व यात्री द्वारा साझा किए गए आपातकालीन नंबर पर भी संपर्क किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि सफर करते समय युवतियां व महिलाएं टैक्सी व अन्य साधन में बैठते ही अपने घर पर अपने परिचितों से मोबाइल कॉल पर बात करती हैं लेकिन अब महिलाओं की ट्रिप को पुलिस भी मॉनिटर करेगी ताकि इस दौरान इनके साथ किसी भी प्रकार का कोई अपराध न हो। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे अपनी यात्रा के दौरान पुलिस द्वारा दी जा रही ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा का प्रयोग करें।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में महिला सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। महिला सुरक्षा को लेकर संवेदनशील स्थानों को हॉट स्पॉट चिन्हित किए गए है साथ ही हॉट रूट भी चिन्हित किए है। जहां पर लगातार पुलिस की गश्त और महिला पुलिस कर्मियों द्वारा निगरानी की जा रही है। पुलिस की महिला सुरक्षा समर्पित टीम महिलाओं और छात्राओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति लगातार जागरूक कर रही है। साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी निगरानी जारी है। पुलिस ने सेफ सिटी कैंपेन के तहत शहर में चलने वालों ऑटो रिक्शा पर यूनिक आईडी स्टीकर भी लगाए है, जो प्रकिया जारी है। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में महिलाएं डायल 112 पर काल करे। पुलिस उनकी सहायता के लिए जरूर पहुंचेगी। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस बहुत ही संवेदनशील है, इसलिए किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना पुलिस को बिना किसी देरी व बेझिझक दें।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर