चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र का पर्यटन राज्य मंत्री ने किया औचक निरीक्षण
- Admin Admin
- May 05, 2025
हरिद्वार, 5 मई (हि.स.)। पर्यटन विकास राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने सोमवार को जिले के ऋषिकुल मैदान स्थित चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन सेंटर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली और यात्रा के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं से सीधा संवाद कर फीडबैक भी प्राप्त किया। हालांकि पर्यटन राज्य मंत्री पर्यटन विभाग और प्रशासन की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए। इस दौरान एआरटीओ ऑफिस से ग्रीन कार्ड मिलने में आ रही दिक्कतों को लेकर भी यात्रियों ने पर्यटन राज्य मंत्री को अवगत कराया, जिस पर ओम प्रकाश जमदग्नि ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। पर्यटन विकास राज्य मंत्री ओम प्रकाश जमदग्नि ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर यात्रियों के लिए बेहतर और व्यापक व्यवस्था की जा रही है। लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसका विशेष तौर पर ख्याल रखा जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



