बेतिया, 27 नवंबर (हि.स.)। लौरिया कटिया पंचायत के फुलवरिया खेल मैदान में गुरुवार को एनसीसी शहादरपुर द्वारा आयोजित 39वां शिवकुमार सिंह ड्यूज़ बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट बड़े ही गरिमामय माहौल में शुरू हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी रण कौशल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह की माता सरोज देवी ने फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में कमेटी के अध्यक्ष राजेश यादव, व्यवस्थापक डब्लू सिंह, सचिव मो. अतिउल्लाह, उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह, मुंशी सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।
अपने संबोधन में सरोज देवी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में 39 वर्षों से लगातार ऐसे भव्य खेल आयोजन का होना सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारकर उन्हें बड़े मंच तक पहुंचाने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने आयोजन समिति को बधाई देते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।
उद्घाटन मैच लौरिया इलेवन स्टार और घोड़ासहन की टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लौरिया इलेवन स्टार ने 23.1 ओवर में 244 रन का शानदार स्कोर खड़ा किया। टीम के बल्लेबाज विश्वजीत ने 90 रनों की उम्दा पारी खेलते हुए बल्ले का दम दिखाया। जवाब में घोड़ासहन की टीम निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए 22 ओवर में 201 रन पर सिमट गई। इस प्रकार लौरिया इलेवन स्टार ने मुकाबला 43 रनों से अपने नाम किया। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए विश्वजीत को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आयोजकों के अनुसार इस बार टूर्नामेंट में करीब एक दर्जन टीमें हिस्सा ले रही हैं। फाइनल मुकाबला आगामी 9 दिसंबर को खेला जाएगा। उद्घाटन मैच के दौरान दर्शकों की भारी भीड़ मैदान में जमा रही और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाती रही।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक



