जलशक्ति मंत्री के निर्देश पर टीम ने संभाला मोर्चा
मीरजापुर, 13 अक्टूबर (हि.स.)। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के निर्देश पर सोमवार को बंधी खंड वाराणसी के सहायक अभियंता सुजीत पाल के नेतृत्व में टीम ने गड़ई नदी का सर्वे कार्य शुरू कर दिया। सर्वे शुरू होने की खबर से क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई।
गौरतलब है कि हाल ही में लगातार बाढ़ और तटबंध टूटने से 36 से अधिक गांवों की धान की फसल बर्बाद हो गई थी। किसानों ने मंडल अध्यक्ष धीरज सिंह के नेतृत्व में लखनऊ पहुंचकर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात कर नुकसान की जानकारी दी थी। किसानों और विधायक अनुराग सिंह के प्रयासों से मंत्री ने नदी की खुदाई और तटबंध को मजबूत कराने का आश्वासन दिया था।
इसी क्रम में अब अवर अभियंता सुजीत पाल की टीम ने बहुआर गांव के पास गड़ई नदी के तटबंध पर सर्वे शुरू किया है। उन्होंने बताया कि बहुआर से चंदौली जनपद के पड़या गांव तक लगभग 25 किलोमीटर तक नदी की खुदाई और तटबंध सुदृढ़ीकरण कराया जाएगा, ताकि भविष्य में बाढ़ से किसानों की फसल सुरक्षित रह सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



