खड़गपुर में सड़क जाम कर नौकरी से बर्खास्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

खड़गपुर, 19 मई (हि. स.)। पश्चिम मेदिनीपुर ज़िले के खड़गपुर में सोमवार को नौकरी से बर्खास्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सड़क अवरुद्ध कर जोरदार प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय राजमार्ग-6 के महत्वपूर्ण चौरंगी मोड़ पर सड़क जाम कर शिक्षकों ने एसएससी भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग की। प्रदर्शन करीब आधे घंटे तक चली। इस प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ बहस भी हुई।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रदर्शन में गर्भवती महिलाएं भी शामिल हुईं। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि नियुक्ति के समय ली गई परीक्षा की 23 लाख ओएमआर शीट्स को तुरंत सार्वजनिक किया जाए, पुन: जांच याचिकाओं की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाए और योग्य उम्मीदवारों की स्पष्ट सूची जारी कर केवल उन्हें ही पुनर्बहाल किया जाए।

आंदोलनकारी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कहा कि यह विरोध नया नहीं है। हम लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। आज हम सड़कों पर उतरे हैं, क्योंकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कौन शिक्षक हैं और कौन अवैध तरीके से नियुक्त हुआ है। कुछ समय पहले तक हम शिक्षक थे, आज हमारी पहचान ही सवालों के घेरे में है।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में एसएससी घोटाले को लेकर लंबे समय से विवाद जारी है। बड़ी संख्या में शिक्षक भर्ती रद्द किए जाने के बाद प्रभावित अभ्यर्थी लगातार सड़कों पर उतरकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / Anita Raj

   

सम्बंधित खबर