TERRORIST ATTACK ON ARMY VEHICLE जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में भारतीय सेना के वाहन पर आतंकी हमला
- editor i editor
- Feb 26, 2025

TERRORIST ATTACK ON ARMY VEHICLE जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला किया है। यह हमला राजौरी के सुंदरबनी क्षेत्र में हुआ है। हमले के बाद सेना अलर्ट हो गई है और आतंकियों की तलाश के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया है। अटैक राजौरी में नियंत्रण रेखा के पास हुआ है।
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक गांव में बुधवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर गोलीबारी की। अधिकारियों ने बताया कि सुंदरबनी सेक्टर के फाल गांव के पास हुई संक्षिप्त गोलीबारी में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है। घटना के बारे में अधिकारियों ने पुष्टि करते हुए कहा कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अतिरिक्त सुरक्षा बल भेज दिया है। हमले के बाद सेना अलर्ट हो गई और पूरे इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया।
अधिकारी ने घटना को लेकर बताया कि दोपहर एक बजे नियंत्रण रेखा के समीप सुंदरबनी-मल्ला रोड पर वन वाटर टैंक के पास फाल गांव में सेना के वाहन पर गोलीबारी की गई। उन्होंने कहा कि वाहन पर करीब दो राउंड गोलियां चलाई गई। अधिकारी ने कहा कि जंगल में छिपे आतंकियों ने इलाके से गुजर रहे सेना के वाहन पर गोलियां चलाई।
अधिकारियों ने बताया कि जवानों ने जवाबी गोलीबारी भी की। वहीं आतंकवादियों को खत्म करने के लिए अतिरिक्त बल भेजा गया है। हालांकि इससे पहले 7 फरवरी को जानकारी सामने आई थी कि भारतीय सेना ने 7 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया। इनमें से तीन पाकिस्तानी सेना के जवान भी शामिल थे।
वहीं जम्मू कश्मीर में सेना का पहाड़ों से लेकर घने जंगलों में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी है। सेना और पुलिस दोनों ने मिलकर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया हुआ है। वहीं मंगलवार को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आंतकियों पर कार्रवाई करेत हुए आतंकी आकाओं की संपत्ति भी जब्त की गई। पुलिस ने बताया कि कुपवाड़ा जिले में मंगलवार को दो पाकिस्तानी आधारित आकाओं की लाखों रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। पुलिस ने जब्त की गई संपत्तियों में कनाल और 12 मरला की जमीन शामिल