तरुण चुग ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का श्रेय मां खीर भवानी के आशीर्वाद को दिया
- Neha Gupta
- Jun 03, 2025

श्रीनगर, 03 जून (हि स)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रभारी तरुण चुग ने जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा, जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा, विधायक राजीव जसरोटिया और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ ज्येष्ठ अष्टमी के पावन अवसर पर गंदेरबल के तुलमुल्ला में प्रतिष्ठित माता खीर भवानी मंदिर का दौरा किया, जहां उन्होंने शांति, समृद्धि और हर भारतीय की भलाई के लिए प्रार्थना की।
कश्मीरी पंडित समुदाय और पवित्र मंदिर में एकत्र हुए हजारों भक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए चुग ने कहा कि यह मंदिर केवल पूजा का स्थान नहीं है, यह एक शक्तिपीठ है। शक्ति, ज्ञान और बुद्धि का एक शाश्वत केंद्र है। सनातनी भक्त सदियों से यहां आते रहे हैं और अटूट आस्था के साथ आते रहेंगे। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक और दूरदर्शी नेतृत्व में विकसित भारत की प्रगति के लिए मां खीर भवानी से प्रार्थना करता हूं। ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए चुघ ने कहा, मां खीर भवानी के आशीर्वाद के कारण ही ऑपरेशन सिंदूर को ऐतिहासिक सफलता मिली।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी बहादुर सेनाओं ने सीमा पार पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों को सबक सिखाया। यह ऑपरेशन भारत की बढ़ती ताकत और संकल्प का एक ज्वलंत उदाहरण है।
---------------



