पश्चिमी राजस्थान में मानसूनी हवाओं के कमजोर पड़ने से दिन का तापमान बढ़ा
- Admin Admin
- Aug 18, 2025
जयपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। पश्चिमी राजस्थान के जिलों में मानसूनी हवाओं के कमजोर पड़ने से दिन का तापमान बढ़ गया है। रविवार को जैसलमेर सबसे अधिक गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बाड़मेर का तापमान 38.5, जोधपुर, फलोदी और गंगानगर में 38, बीकानेर में 39.2, जालौर में 37.4, जबकि जयपुर का पारा 35.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इसी तरह सीकर, अलवर और चित्तौड़गढ़ में भी तापमान 35 डिग्री से ऊपर दर्ज हुआ।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार मानसून ट्रफ फिलहाल जैसलमेर, उदयपुर और रतलाम से होकर गुजर रही है। अगले कुछ दिनों में दक्षिणी राजस्थान के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है।
सोमवार (18 अगस्त) को राज्य के 27 जिलों में बारिश की येलो चेतावनी जारी की गई है। रविवार को जयपुर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई, जबकि गंगानगर, सिरोही, राजसमंद और कोटा जिलों में भी फुहारें पड़ीं। हालांकि, पूर्वी राजस्थान में बारिश घटने से उमस और गर्मी बढ़ गई।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बना नया लो-प्रेशर सिस्टम आने वाले दिनों में देश के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश ला सकता है। इसके असर से राजस्थान में भी लगातार बरसात की संभावना है।
पिछले 24 घंटों में श्रीगंगानगर के साधुलशहर में 10 मिमी, जयपुर के कोटपूतली में 12, कोटा के खातौली में 15, झालावाड़ और सुनेल में 13-13, हनुमानगढ़ के संगरिया में 16, चित्तौड़गढ़ की बस्सी में 11, भीलवाड़ा की बिजौलिया में 10, बारां के शाहबाद में 18, झुंझुनूं की खेतड़ी में 7 और चूरू के राजलदेसर में 6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर



