हीरानगर के शेरपुर क्षेत्र में थाना दिवस कार्यक्रम आयोजित
- Neha Gupta
- Oct 30, 2025

कठुआ, 30 अक्टूबर । थाना दिवस मनाने के कार्यक्रम के अनुसार जिला पुलिस कठुआ ने थाना हीरानगर के शेरपुर क्षेत्र में थाना दिवस का आयोजन किया।
थाना हीरानगर क्षेत्र के अधीन शेरपुर में थाना दिवस की अध्यक्षता एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा आईपीएस ने की जिसमें एसपी ऑप्स कठुआ मुकुंद टिबरेवाल आईपीएस एसडीपीओ बॉर्डर धीरज कटोच और डीवाईएसपी पीसी कठुआ अश्विनी कुमार, डीवाईएसपी नितीश शर्मा, डीवाईएसपी गीतांजलि गुप्ता, डीवाईएसपी यावर खान, एसएचओ पीएस हीरानगर आशीष शर्मा शामिल थे और शेरपुर गांव के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों के पूर्व सरपंचों, पंचों और अन्य सम्मानित लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में लगभग 90-100 लोग शामिल हुए। बैठक में यातायात प्रबंधन चोरी के मामलों, गोवंश तस्करी और संवेदनशील इलाकों में बेहतर गश्त की आवश्यकता सहित विभिन्न वास्तविक समस्याओंध्प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई। अध्यक्षता कर रहे अधिकारियों ने धैर्यपूर्वक उनकी समस्याओं को सुना और शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने में जन सहयोग के महत्व पर जोर दिया। इसके अलावा लोगों को नशीले पदार्थों के खतरे के बारे में जागरूक किया गया। उनसे नशीले पदार्थों की तस्करी गोवंश तस्करी आदि के उन्मूलन में पुलिस का सहयोग करने का आह्वान किया गया।
---------------



