कोतवाली नगर सहित कई थानों में “थाना दिवस” का आयोजन

हरिद्वार, 17 सितंबर (हि.स.)।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना, चौकियो में आने वाली आम शिकायतो को गम्भीरता से लेते हुये इन की सुनवाई एवं निराकरण हेतु प्रत्येक माह में 01 बार “थाना दिवस” आयोजित करने के आदेश के अनुपालन में कोतवाली नगर में थाना दिवस का आयोजन किया गया।

कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक आमजन को उपस्थित होने हेतु सूचित किया गया था। कोतवाली नगर में आयोजित थाना दिवस के अवसर पर प्रभारी निरीक्षक रितेशह शाह ने कोतवाली में उपस्थित आम जनता की कुल 34 जन शिकायतों, समस्याओ को सुनकर मौके पर ही जाँच अधिकारी को बुलाकर निस्तारण किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर