जिन्होने मजबुरी मे हमे वोट नही दिया ओर जिन्होने हमे वोट दिया सबका शुक्रिया मेरे कार्यालय मे आने वाले कभी खाली नही लौटेंगे :- रविंद्र रैना
- editor i editor
- Oct 13, 2024
JAMMU KASHMIR RAJOURI :- नौशेरा विधान सभा के सभी समुदाय के मतदाताओ का दिल की गहराइओ से शुक्रिया प्रकट करते हुए रविंद्र रैना ने कहा की 27, 000 वोट देकर नौशेरा विधान सभा की अवाज बुलंद की, पुरे जम्मू-कश्मीर मे भाजपा का अध्यक्ष होने के कारण भाजपा को चुनाव लडाने की जिम्मेवारी थी, नौशेरा विधान सभा को मात्र बीस दिन ही दे पाया, घर घर तक नही पहुंच पाया, इसमे जनता का कोई कसुर नही, आज चुनी हुई सरकार बनने वाली है, जीते हुए विधायको का वेतन एलजी के हस्ताक्षर से मिलेगा, मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर से नही, नौशेरा व सुंदरबनी मे डिग्री कॉलेज है, अब लंबैडी को डिग्री कालेज मिलेगा, लंगर गणया पंचायत बनेगी स्मार्ट पंचायत,
हर हर मोदी, घर घर मोदी , व रविंद्र रैना जिंदाबाद के नारे गुंजे, इस मौके पर डीडीसी सदस्य संगीता शर्मा, डीडीसी राजेंद्र शर्मा, बीडीसी सेरी नीना शर्मा, नौशेरा व्यापार मंडल अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता, सनातन धर्म सभा अध्यक्ष जगदीश चंद्र साहणी,
भाजपा मंडल अध्यक्ष नौशेरा, भवानी, लंबेडी, सेरी, लाम, रिकी शर्मा, पुर्व सरपंचो, पार्षदो, सहित भारी संखया मे भाजपा कार्यकर्ताओ की भीड



